×

अमीनुल इस्लाम बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष, फारुक अहमद की जगह लेंगे

बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले अमीनुल ने पद संभालने के बाद बताया कि उनका प्राथमिक लक्ष्य बोर्ड में पारदर्शी चुनाव कराना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 30, 2025 7:11 PM IST

Aminul Islam BCB President: बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रीय कप्तान अमीनुल इस्लाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे. उन्होंने फारुक अहमद की जगह ली है. वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के 16वें अध्यक्ष बने हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय खेल परिषद (एनएससी) ने फारुक को उनके पार्षद पद से हटा दिया है और अंततः उन्हें अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है. इससे पहले, एनएससी ने शेख हामिद हसन की जगह अमीनुल को बीसीबी में सरकार द्वारा नामित पार्षद नियुक्त किया था. एनएससी ने 29 मई को लिखे पत्र के माध्यम से इस बात की पुष्टि की. बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले अमीनुल ने पद संभालने के बाद बताया कि उनका प्राथमिक लक्ष्य बोर्ड में पारदर्शी चुनाव कराना है.

फारूक अहमद को हटाया गया

फारूक अहमद को हटाने का फैसला बीसीबी डायरेक्टर्स के अविश्वास प्रस्ताव और BPL की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया. एनएससी एक्ट के सेक्शन के अनुसार वे किसी भी प्रतिनिधि को हटा सकते हैं, फारूक अहमद को खेल मंत्रालय ने नॉमिनेट किया था. फारूक अहमद के खिलाफ आठ डायरेक्टर्स का अविश्वास प्रस्ताव आया था.

WTC Final 2025: कौन करेगा ओपनिंग, क्या होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब

TRENDING NOW

कौन हैं अमीनुल इस्लाम ?

अमीनुल इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट में 530 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. वहीं 39 वनडे में उनके नाम 794 रन है.