×

खराब फॉर्म नहीं इंजरी के चलते टीम इंडिया में अपनी जगह गंवाई: अमित मिश्रा

स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा 2017 में आखिरी बार टीम इंडिया में खेलते नजर आए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 21, 2018 8:14 PM IST

करीबन एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा स्क्वाड में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट खेल रहे मिश्रा का कहना है कि ये घरेलू टूर्नामेंट उनके लिए सुनहरा मौका है। स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में उन्होंने कहा, “विजय हजारे टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा मौका है।” मिश्रा के साथ जयंत यादव और मोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया की वापसी की राह देख रहे हैं।

2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान आखिरी बार भारतीय जर्सी में दिखे मिश्रा का कहना है कि वो लगातार इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए। उन्होंने कहा, “मैने चोट की वजह से भारतीय टीम में अपनी जगह गंवाई ना कि खराब फॉर्म की वजह से। अब मैं फिट हूं और आत्मविश्वास सेभरा हूं।”

हरियाणा के ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के आने से टीम इंडिया में प्रतिद्वंदिता काफी बढ़ गई है। हालांकि मिश्रा इसे अच्छी चीज मानते हैं। उन्होंने कहा, “ये अच्छा है लेकिन अपने आप को खुद का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानता हूं।” चहल के बारे में उन्होंने कहा, “हम अपने खेल के बारे में बात करते हैं और बल्लेबाज को किस तरह आउट किया जाय इस बारे में सोचते हैं।”

TRENDING NOW

अपनी गेंदबाजी के बारे में मिश्रा ने कहा, “मैं बल्लेबाज को चकमा देना पसंद करता हूं लेकिन नियंत्रण जरूरी है। हां, मेरे पास वैरिएशन हैं और ये जरूरी है कि मैं उन्हें अच्छे से मिलाकर इस्तेमाल करूं।”