×

महेंद्र सिंह धोनी से लोगों ने कहा कि छोड़ दो आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेस्डर का पद

महेंद्र सिंह धोनी आजकल आईपीएल में व्यस्त हैं और वह इस बार आईपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्सस की अगुआई कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 9, 2016 7:18 PM IST

एम एस धोनी  © Getty Images
एम एस धोनी © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर होने की बात किसी से छुपी नहीं है अब नोएडा की एक आम्रपाली कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने उन्हें आम्रपाली के  ब्रांड एम्बेस्डर पद से स्तीफा देने को कहा है। नोएडा में हाऊसिंग सोसाइटी आम्रपाली के रहवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से महेंद्र सिंह धोनी से कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अपने आपको अलग करने को लेकर कहा है। इस तरह से वे लोग कंपनी को अधूरे काम को पूरा करने के लिए बाध्य करना चाहते हैं। नोएडा सेक्टर 45 में कंपनी का पहला फेज जो साल 2009 में शुरू हुआ था वह पूरा हो चुका है और 1,000 फ्लैटों में से 800 फ्लैटों में परिवार रहने भी लगे हैं। सोसायटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक अभी भी कई टावरों में सिविल और बिजली का काम पूरा नहीं हुआ है। उनका कहना है कि उनकी मांगों को मैनेजमेंट ने पूरा नहीं किया है और इसीलिए उन्होंने ट्विटर पर धोनी के हैशटेग  #AmrapaliMisuseDhoni का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ये भी पढ़ें: IPL 2016: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित अंतिम एकादश(XI)

TRENDING NOW

धोनी को ट्विटर पर टैग करते हुए वहां रहने वाले कई लोगों ने उन्हें कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर पद से हटने को कहा है,  वहीं कई लोगों ने उनसे विनती करते हुए कहा है  कि वह आम्रपाली को  कहें कि वह बचे हुए काम को जल्दी से जल्दी पूरा करे। बाद में आम्रपाली ग्रुप ने बयान देते हुए कहा, “जिस मामले के बारे में ट्विटर पर बात की गई है वह कुछ नहीं है और इस बात को बेवजह तूल दिया गया है। सभी व्यवस्थाएं  सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। हालांकि इसमें कुछ कमियां हैं जो पूरे प्रोजेक्ट का कुल 4 से 5 प्रतिशत है, जो अगले 90 दिनों में पूरी हो जाएंगी।” महेंद्र सिंह धोनी आजकल आईपीएल में व्यस्त हैं और वह इस बार आईपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्सस की अगुआई कर रहे हैं।

Tags: