×

IPL 2023: 6, 6 और 6... नहीं काम आई सैम करन की चालाकी, आंद्रे रसल ने मैच के हालात बदल दिए- वीडियो

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. पारी के 19वें ओवर में आंद्रे रसल ने तीन छक्के लगाकर मैच के हालात बदल दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 9, 2023 6:54 AM IST

कोलकाता: सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात दी. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के इस 53वें मुकाबले में रिंकू सिंह ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन टीम की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच आंद्रे रसल की भी अहम भूमिका रही. रसल ने सिर्फ 23 गेंद पर 42 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. दाएं हाथ के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने तीन छक्के भी लगाए. और 19वें ओवर में लगाए इन्हीं छक्कों ने कोलकाता की जीत को आसान बनाया.

आखिरी दो ओवरों में कोलकाता को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन की पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने एक रन लिया. इसके बाद शुरू हुई रसल की मसल पावर.

ओवर की दूसरी गेंद लेग स्टंप पर थी. करन ने यॉर्कर फेंकनी चाही लेकिन वह लेंथ मिस कर गए. रसल की पूरी ताकत से गेंद को मिड-विकेट की ओर फ्लिक कर दिया. गेंद बाउंड्री लाइन के पार गई. छह रन.

अगली गेंद पर फिर छक्का. यह भी हाफ वॉली थी. स्पीड थोड़ी ज्यादा. करीब 137 किलोमीटर प्रति घंटा. इस बार तो गेंद स्टैंड में बहुत दूर गई. करन ने लाइन और लेंथ में फिर गलती की. रसल ने कोई गलती नहीं की. 83 मीटर लंबा यह छक्का.

ओवर की चौथी गेंद पर रसल ने पीछे हटकर जगह बनाई. उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से अपरकट करने की कोशिश की. लेकिन वह मिस कर गए. लेकिन पांचवीं गेंद पर रसल नहीं चूके.

ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर बाउंसर. रसल इस बार तैयार थे. उन्होंने जगह बनाई और गेंद को बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से बाउंड्री के पार भेजा. 66 मीटर लंबा छक्का.

इन तीन छक्कों ने कोलकाता के लिए राह आसान कर दी. आखिरी गेंद पर एक रन बना. और फिर कोलकाता को आखिरी ओवर में सिर्फ छह रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर जब कोलकाता को दो रन चाहिए थे तब रिंकू सिंह ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

TRENDING NOW

कोलकाता की जीत के बाद आंद्रे रसल ने कहा कि उन्हें रिंकू सिंह पर पूरा भरोसा है. वह एक शानदार फिनिशर हैं. मैच की बात करें तो पंजाब की टीम ने 179 रन का स्कोर बनाया था. कोलकाता की टीम ने 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.