Advertisement

PSL के दौरान हुआ हादसा, Andre Russell के सिर पर जा लगी गेंद, अस्‍पताल में भर्ती

PSL के दौरान हुआ हादसा, Andre Russell के सिर पर जा लगी गेंद, अस्‍पताल में भर्ती

Andre Russell की जगह नसीम शाह ने कंकशन नियम के तहत बल्‍लेबाजी की.

Updated: June 13, 2021 8:48 AM IST | Edited By: India.com Staff

पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के मुकाबले के दौरान शुक्रचार को एक बड़ा हादसा हो गया. गेंद विंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के सीधे सिर पर जा लगी. गेंद लगने के बाद रसेल अचेत हो गए. उन्‍हें स्‍ट्रेचर में लेटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में उन्‍हें यूएई के अस्‍पताल में भी भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि रसेल की स्थिति खतरे से बाहर है.

पीएसएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन इन दिनों अबू धाबी में कराया जा रहा है. पाकिस्‍तान में आयोजित टूर्नामेंट को पहले बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद टालना पड़ा था. आंद्रे रसेल (Andre Russell) मौजूदा सीज में क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर की तरफ से टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

One must always witness a Dre Russ show. This time cut short by @iMusaKhan #MatchDikhao l #HBLPSL6 l #QGvIU pic.twitter.com/pemprmMbCj

— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 11, 2021

रसेल (Andre Russell) के साथ ये हादसा बल्‍लेबाजी के दौरान हुआ. वो इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच खेल रहे थे. तभी बॉल उनके हेलमेट पर जा लगी. गेंद लगने से वो मैदान पर ही गिर पड़े. जिसके बाद आनन फानन में उन्‍हें स्‍ट्रेचर में लेटाकर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

इसके बाद नए कंकशन नियम के तहत आंद्रे रसेल (Andre Russell) की जगह नसीम शाह को बल्‍लेबाजी के लिए उतारा गया. कॉलिन मुनरो के तूफान के चलते रसेल की टीम को मैच में 10 विके से हार झेलनी पड़ी. मुनरो ने 36 गेंदों पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम ने 10 ओवरों में ही मैच जीत लिया.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement