×

चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हुए आंद्रे रसेल

बांग्लादेश आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेलेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 28, 2018 10:30 AM IST

2015 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज टीम में लौटे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को बड़ा झटका लगा है। रसेल घुटने की चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे निर्णायक वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि रसेल इसी वजह से दूसरे मैच में नहीं खेले थे। रसेल की जगह तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को जगह दी गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/martin-guptill-smashes-century-as-worcestershire-beat-northamptonshire-by-9-wickets-730012″][/link-to-post]

30 साल के इस खिलाड़ी के करियर पर पिछले कुछ सालों में इंजरी ने काफी प्रभाव डाला है। पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए रसेल को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। आईपीएल के दौरान भी रसेल चोट से प्रभावित थे लेकिन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए पूरा सीजन खेला।

TRENDING NOW

राष्ट्रीय टीम के लिए 2015 में आखिरी वनडे खेलने वाले रसेल को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए लंबे समय बाद टीम में वापस आने का मौका मिला था। हालांकि रसेल केवल एक मैच खेलने के बाद सीरीज से ही बाहर हो गए। पहले मैच में  रसेल ने 9 ओर में 62 रन देकर एक विकेट लिया था और 12 गेंदो पर 13 रनों की पारी खेली थी। विंडीज टीम से ये मैच 48 रनों से हार गई थी।