×

MLC में उठा रसेल का तूफान, 6 छक्के ठोक बटोरे 70 रन

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रसेल के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 21, 2023 5:19 PM IST

Andre Russell: USA में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में KKR के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ मैच में बल्ला जमकर बोला. MLC में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे रसेल ने 9वें मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेल डाली. हालांकि इसके बावजूद नाइट राइडर्स की टीम मैच हार गई.

लॉस एंजेलिस की इस मैच में शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर जेसन रॉय और उन्मुक्त चंद एक बार फिर फेल रहे. जेसन रॉय 7 रन और उन्मुक्त चंद 18 रन का ही योगदान दे सके. नीतीश कुमार भी फ्लॉप रहे. इसके बाद राइली रूसो और आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला और 5वें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की.

रसेल ने बल्ले से ढाया कहर

रूसो 30 गेंदों पर 41 रन बनाकर 19वें ओवर में पवेलियन लौटे. वहीं, आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में 37 गेंदों में 70 रन अपनी झोली में डाले. उन्होंने इस तूफानी पारी के दौरान 6 गगनचुंबी छक्के और 6 शानदार चौके लगाए. रसेल की 70 रनों की धमाकेदार पारी में 60 रन तो सिर्फ 12 बाउंड्री के दम पर आए. रसेल ने गगनचुंबी छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. ये छक्का इतना लबां रहा कि गेंद मैदान के बाहर पार्किंग एरिया में जाकर गिरी. रसेल अंत तक नाबाद रहे लेकिन उनकी ये तूफानी पारी टीम के काम न आ सकी और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

लॉस एंजेलिस को मिली हार

दरअसल, लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रसेल के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर 176 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने 35 गेंदों में 43 रन जबकि एंड्रियेस गूज ने 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 19 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया.

TRENDING NOW

रसेल को मिला P.O.M अवॉर्ड

नाइट राइडर्स की टीम भले ही ये मैच हार गई लेकिन ऑलराउंडर रसेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बता दें, MLC 2023 में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स में अभी तक एक भी मैच जीतने में नाकाम रही है. उसे टूर्नामेंट में लगातार 4 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. यही वजह है कि टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.