×

IPL 2020: आंद्रे रसेल की पत्‍नी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, खराब फॉर्म से जूझ रहा है कैरेबियन ऑलराउंडर

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का प्रदर्शन अबतक काफी अच्‍छा रहा है. 23 मैच के बाद कोलकाता अंकतालिका में चौथे स्‍थान पर है. हालांकि इसके बावजूद भी दिनेश कार्तिक की कप्‍तानी वाली कोलकाता की टीम अबतक इस सीजन के लिए अपना परफेक्‍ट प्‍लेइंग इलेवन को चुन नहीं पाई है. इस सीजन में कोलकाता...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 10, 2020 7:17 PM IST

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का प्रदर्शन अबतक काफी अच्‍छा रहा है. 23 मैच के बाद कोलकाता अंकतालिका में चौथे स्‍थान पर है. हालांकि इसके बावजूद भी दिनेश कार्तिक की कप्‍तानी वाली कोलकाता की टीम अबतक इस सीजन के लिए अपना परफेक्‍ट प्‍लेइंग इलेवन को चुन नहीं पाई है. इस सीजन में कोलकाता के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल का बल्‍ला अबतक शांत ही रहा है. वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

You were saying.. 🌻

A post shared by Jassym Lora Russell (@jassymloraru) on Oct 3, 2020 at 6:56pm PDT

जैसिम लौरा को भी पति की खराब फॉर्म के कारण फैन्‍स ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे मे पत्‍नी ने स्‍वयं आगे आकर ट्रोल का जवाब दिया. एक युवक ने इंस्‍टाग्राम पर आंद्रे रसेल की पत्‍नी की पिक्‍चर पर कमेंट करते हुए लिखा, “जैसी अंटी आप यूएई क्‍यों नहीं आ जाती हो. रसेल इस वक्‍त अच्‍छी फॉर्म में नहीं हैं.” इस तरह की प्रतिक्रिया ने नाराज रसेल की पत्‍नी ने जवाब दिया, “वो इस वक्‍तअपनी बेस्‍ट फॉर्म में ही हैं.”

बता दें कि आंद्रे रसेल अबतक आईपीएल में अपनी चार पारियों में महज 12.50 की औसत से ही रन बना पाए हैं. इस सीजन में रसेल ने महज 37 गेंदों का ही सामना किया है. इस दौरान उनके बल्‍ले से 50 रन ही निकले हैं. रसेल बीते आईपीएल सीजन में कोलकाता की टीम को अकेले अपने दम पर मैच जिताने के कारण चर्चा में आए थे.

 

TRENDING NOW