ऐंड्रू सायमंड्स की बहन Louise ने उस स्थान पर एक भावुक नोट छोड़ा है जहां पर क्रिकेटर की कार का ऐक्सिडेंट हुआ था। शनिवार रात को क्वींसलैंड के टाउन्सहिल, इलाके में सायमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। सायमंड्स की बहन रविवार को वहां गई और उन्होंने लिखा कि लिखा कि उनका दिल टूट गया है। और काश कि उन्हें अपने भाई से एक बार और बात करने का मौका मिल जाता।
चैनल 9 की रिपोटर्स मिया ग्लोवर ने बताया, ‘बहुत ज्यादा जल्दी चले गए। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे ऐंड्रू। काश, हमें एक दिन और मिलता। हम एक बार फिर फोन कॉल पर बात कर पाते। मेरा दिल टूट गया है। मैंने तुम्हें हमेशा प्यार किया मेरे भाई।’
46 वर्षीय सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 198 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। शनिवार रात को वह अपनी कार में अकेले सवार थे। पुलिस ने कहा कि इमर्जेंसी सर्विस ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन चोटें इतनी गहरी थी कि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।