×

श्रीलंका की विश्व कप उम्मीदों के लिये मैथ्यूज, चांदीमल अहम : डिसिल्वा

श्रीलंका ने पिछले साल खेले 57 में से 40 मैच गंवाए

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 17, 2018 7:01 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विश्व चैंपियन टीम के सदस्य रहे अरविंद डिसिल्वा ने कहा है कि हाल की खराब फार्म और चोटों से जूझने के बावजूद विश्व कप 2019 में उनकी युवा टीम की उम्मीदों के लिये अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। श्रीलंका की टीम कोलंबो में चल रही टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही लेकिन उसके हाल के प्रदर्शन से 2017 के निराशाजनक साल से उभरने की उम्मीद जगी है। पिछले साल श्रीलंका ने 57 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 40 मैच गंवाये थे।

TRENDING NOW

विश्व कप 1996 में श्रीलंका की जीत के नायक डिसिल्वा ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि एंजेलो टीम का बेहद सक्षम आलराउंडर है। उनके और चांदीमल के पास क्रिकेट की अच्‍छी समझ है।’’ उन्होंने कहा कि कप्तानी से कोई अंतर पैदा नहीं होगा। अगर वो एक सामान्य खिलाड़ी के रूप में भी अपना सब कुछ झोंक देते हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप कप्तान हो या नहीं।’’ श्रीलंका ने हाल में बांग्लादेश को वनडे श्रृंखला में हराया है। इसके अलावा उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी से टेस्ट और टी20 श्रृंखला भी जीती है।