×

जब वीरेन्द्र सहवाग की वजह से शतक बनाने से चूके अनिल कुंबले

अनिल कुंबले एडिलेड टेस्ट के दौरान 87 रनों पर खेल रहे थे लेकिन उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग की सलाह मानकर बड़ा शाट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 3, 2016 12:17 PM IST

सहवाग की सलाह मान कर कुंबले ने बड़ा शाट लगाने की कोशिश की और आउट हो गए © Getty Images
सहवाग की सलाह मान कर कुंबले ने बड़ा शाट लगाने की कोशिश की और आउट हो गए © Getty Images

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को उनके आक्रामक खेल के लिए जाना गया। सहवाग शतक के करीब पहुंच कर भी बड़े शाट लगाने से नहीं झिझकते थे और उन्होंने कई बार छक्का या चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। लेकिन उनको देखकर या उनकी बात मानकर शतक के करीब पहुंच कर बड़ा शाट खेलने के चक्कर में कई बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे और शतक पूरा करने से चूक गए। इनमें एक भारत के मौजूदा कोच अनिल कुंबले भी शामिल है जो सहवाग की बातों में आकर अपना शतक पूरा करने से चूके।

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया। कुंबले ने बताया कि 2008 में एडिलेड टेस्ट के दौरान भारतीय टीम 9 विकेट गंवा चुकी थी और वह 87 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। चायकाल के दौरान सहवाग ने कुंबले को बड़े शाट खेल कर जल्दी से जल्दी शतक बनाने की सलाह दी। कुंबले ने सहवाग की सलाह मानी और विकेट पर जाते ही मिचेल जॉनसन की गेंद पर बड़ा शाट खेलने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठे। कुंबले जो कि अपने दूसरे शतक के काफी करीब थे, शतक से चूक गए। [Also Read:  भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड]

 

TRENDING NOW

कुंबले ने सहवाग को इसका दोषी बताया और कहा कि यदि वह सहवाग की बात नहीं मानते तो शायद वो अपना शतक पूरा कर पाते। इस टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 526 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 563 रन बनाए। भारतीय टीम ने पारी में सहवाग के शतक की बदौलत 269 रन बनाए। यह मैच ड्रा रहा। लेकिन खास बात यह रही कुंबले को बड़े शाट खेलने वाले की सलाह देने वाले सहवाग ने दूसरी पारी में शतक बनाया।