भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य हैं हार्दिक पांड्या: अनिल कुंबले

सीमित ओवरों के खेल में टीम इंडिया के लिए कई बार अहम साबित हुए पांड्या अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - February 8, 2017 11:33 AM IST
हार्दिक पांड्या © Getty Images
हार्दिक पांड्या © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के खिलाड़ियों में से एक हैं। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच से ठीक पहले कुंबले ने कहा कि इसीलिए टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए पांड्या को शामिल करना अहम है। 23 वर्षीय पांड्या को अभी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना है, हालांकि वह हालिया श्रृंखलाओं में लगातार भारतीय टीम के साथ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन हुआ था लेकिन कंधे में चोट लगने के कारण वह बिना कोई मैच खेले बाहर हो गए थे। ये भी पढ़ें: ‘परफेक्ट 10’ हो सकता है कभी न हो या कल भी हो सकता है: अनिल कुंबले

कुंबले ने कहा, “पांड्या को हम टीम में इसलिए साथ रख रहे हैं, क्योंकि उनमें टेस्ट क्रिकेट में भी हरफनमौला भूमिका अदा करने की काबिलियत है। यह कम ही देखा जाता है कि कोई 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करे और मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर ले।” भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज कुंबले ने आगे कहा, “बांग्लादेश ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, भले परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे। बांग्लादेश में कुछ बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिनकी बदौलत वे भारत को अच्छी चुनौती दे सकते हैं।” सलामी जोड़ी को लेकर भारत की चिंता के बारे में कुंबले ने कहा, “सलामी जोड़ी को लेकर अब कोई चिंता नहीं है। मुरली विजय और लोकेश राहुल ने बीती टेस्ट श्रृंखला में अच्छा किया है। विपरीत परिस्थितियों में हमें एक वैकल्पिक सलामी बल्लेबाजी की जरूरत होगी, जिसकी कमी अभिनव मुकुंद पूरा करेंगे।” ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मिली सफलता को जारी रखेगी टीम इंडिया: अनिल कुंबले

Powered By 

कुंबले ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ बीती टेस्ट श्रृंखलाओँ में मिली भारत की जीत के लय को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला तक कायम रखने की होगी।