×

धोनी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं: कुंबले

पूर्व दिग्गज स्पिनर ने वेस्टइंडीज टीम की तारीफ भी की और कहा उनके पास शानदार बल्लेबाज हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 27, 2016 4:03 PM IST

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ पहली बार काम करेंगे कोच अनिल कुंबले © Getty Images
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ पहली बार काम करेंगे कोच अनिल कुंबले © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुम्बले का कहना है कि उन्हें सीमित ओवरों की टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ काम करने का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलेगी। वेस्टइंडीज को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से मात देने के बाद अब दोनों देश क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को खेलेंगे। अमेरिका में टी20 श्रृंखला की शुरुआत से पहले कुंबले ने यहां संवाददाताओं को बताया, “ऐसा पहली बार होगा कि मैं धोनी के साथ काम करूंगा। निश्चित तौर पर हमने काफी समय तक एक-दूसरे के साथ खेला है और हम कल भी बात करते थे, आज भी। मैं सच में उनके तथा जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।”

कुंबले ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में धोनी के साथ काम कर चुके हैं और इसलिए एक बार फिर उनके साथ जुड़ना काफी अच्छा होगा। टेस्ट मैचों से टी20 मैचों में प्रवेश करने के बारे में दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने कहा, “वेस्टइंडीज हमेशा से ही एक मजबूत टीम रही है और वह विश्व टी20 चैम्पियंस भी हैं। जहां, तक टेस्ट मैचों से टी20 में प्रवेश की बात है तो वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना पड़ा होगा, क्योंकि वह सीधा सीपीएल से इस खेल में कदम रखेंगे।”

TRENDING NOW

कुंबले ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और गुणवत्ता के मामले में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। हालांकि, टीम ने पिछले छह माह में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है और टी20 का इंतजार हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं की काफी प्रशंसा की। इसी स्टेडियम में दोनों टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। कुंबले ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि अमेरिका में भारतीय टीम की यह एक नई शुरुआत होगी।