×

यह हैरान करने वाला है... अनिल कुंबले ने BCCI के इस फैसले पर उठाए सवाल

अनिल कुंबले की यह टिप्पणी भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार झेलने के बाद आई है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 4, 2024 9:28 PM IST

Anil Kumble on Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार के बाद टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उतरना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह कठिन हो गई है. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच से चार मुकाबले जीतने होंगे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया को इसके पहले भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने इस पर सवाल उठाए हैं.

अनिल कुंबले ने भी ऑस्ट्रेलिया में आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की तैयारी पर सवाल उठाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि वे 22 नवंबर को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच की तैयारी के लिए कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे.

अभ्यास मैच रद्द करने पर कुंबले ने उठाए सवाल

अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा, बीसीसीआई की तरफ से भारत को वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारत ए टीम के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले अभ्यास मैच को रद्द करने पर वह हैरान हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीनियर खिलाड़ी नहीं होते, तो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले खिलाड़ियों के लिए अभ्यास मैच एक आदर्श तैयारी होती. उन्होंने कहा, मैं थोड़ा हैरान हूं कि भारत के पास पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच नहीं है, क्योंकि यह एक आदर्श तैयारी होती, चाहे आप नेट्स में कितना भी अभ्यास कर लें, मैदान पर उतरना और मैच में कुछ गेंदबाजों का सामना करना बिल्कुल अलग होता है.

केएल राहुल- ध्रुव जुरेल खेलेंगे अभ्यास मैच

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल इस सप्ताह के अंत में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए मैच खेलने के लिए मंगलवार तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे, जबकि भारतीय टीम के बाकी सदस्य 10 नवंबर को पर्थ के लिए रवाना होंगे. टीम इंडिया शहर के पुराने टेस्ट स्थल वाका में अभ्यास करेंगे, जहां टीम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए तैयार होने के तरीके के रूप में मैच सिमुलेशन से गुजरेगी.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

कुंबले की यह टिप्पणी भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार झेलने के बाद आई है. रविवार को भारत को पिछले 12 सालों में घरेलू धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज हार के बाद जीत मिलने की उम्मीद थी, मगर मुंबई में कीवी टीम के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन 147 रनों का पीछा करने में विफल रहा और टीम को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा.