×

IND v ENG: भारत की हार से भड़के कुंबले ने बताया हैदराबाद टेस्ट का टर्निंग प्वाइंट

हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की शानदार जीत पर अनिल कुंबले का बड़ा बयान आया है. उन्होंने मेहमान टीम की जमकर तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 29, 2024 12:15 PM IST

IND vs ENG: भारत (IND vs ENG Test) को हैदराबाद टेस्ट में 28 रनों से हार झेलनी पड़ी जिससे मेहमान टीम इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले ही मैच में मेजबान टीम की हार से हर कोई हैरान है क्योंकि एक समय मैच में भारतीय टीम का पहड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन फिर इंग्लिश बल्लेबाज ऑली पोप ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि 196 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे. इस तरह इ्ंग्लैंड ने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में भारतीय टीम 202 रनों पर ढेर हो गई. पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम की इस हार से दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले काफी खफा हैं और उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर कोसा है.

इंग्लैंड ने किया कमाल

पहले टेस्ट में भारतीय टीम के हारने के बाद अनिल कुबंले ने जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के ‘मैच सेंटर लाइव प्रोगाम’ में इंग्लैंड टीम और उसके स्पिनर टॉम हार्टले की तारीफों के पुल बांधे. कुंबले ने कहा, “पिछले 2 दिनों में इंग्लैंड की टीम शानदार खेली. इंग्लैंड ने पिछले दो दिनों में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय बहुत साधारण खेली. मैदान में आप देख सकते थे कि फील्डिंग करते वक्त सभी के सिर नीचे झुके हुए थे. लेकिन इंग्लैंड को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने दोबारा गेंदबाजी की. मेरा मतलब है टॉम हार्टले ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, और फिर पहले पांच ओवर में लगभग सात रन प्रति ओवर की दर से रन बनाये. वापस आना और वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करना, पहली पारी में दो और दूसरी पारी में सात विकेट लेना और इंग्लैंड के लिए मैच जीतना बिल्कुल शानदार था. इंग्लैंड ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया.”

मैच का टर्निंग प्वाइंट

कुंबले ने मैच के निर्णायक मोड़ पर भी बात की, “भारत निश्चित रूप से दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजी दृष्टिकोण में अधिक सकारात्मक हो सकता था. एक बार जब रोहित शर्मा आउट हो गए और रवींद्र जड़ेजा रन आउट हो गए, तो मैच का रुख बदल गया.”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने शुभमन गिल की हालिया फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा, “जिस तरह से शुभमन पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे, वह शॉट्स खेलने की कोशिश नहीं कर रहे थे. अगर आप स्कोर बनाने की कोशिश नहीं करेंगे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाज आपको ज्यादा ढीली गेंदें नहीं देंगे. उसे स्ट्राइक रोटेट करने का स्किल दिखाना होगा, भले ही वह बाउंड्री न लगा रहा हो. माना कि वह तकनीकी रूप से एडजस्ट नहीं कर सकता, लेकिन बल्लेबाजी के प्रति अपनी मानसिकता और दृष्टिकोण को जरूर बदल सकता हैं.”

TRENDING NOW

गिल पर कोई सवालिया निशान नहीं

भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने गिल की बल्लेबाजी पर कहा, “वह पहली पारी में भी दबाव में दिख रहे थे. वह जिस क्षमता के बल्लेबाज हैं, उसके कारण हमें उनकी बल्लेबाजी में उस तरह का फ्लो देखने को नहीं मिला जैसा हम पहली पारी में देखने के आदी हैं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज लय बनाए रखना चाहता है और हमने ऐसा नहीं देखा. इससे पता चलता है कि वह किसी तरह के दबाव में है तो, उसे इससे निपटना होगा. लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता कि टीम में उनकी जगह पर कोई सवालिया निशान है.”