×

DC vs RCB: मैच से पहले दिल्ली को लगा तगड़ा झटका, एनरिक नॉर्खिया साउथ अफ्रीका लौटे

एनरिक नॉर्खिया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले ही टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 6, 2023 2:47 PM IST

IPL 2023 के 50वें मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है. टीम के अहम तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले ही टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं. एनरिक नॉर्खिया के स्वदेश लौटने के पीछे पर्सनल इमरजेंसी बताई जा रही है.

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, “दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को निजी इमरजेंसी के कारण शुक्रवार देर रात साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना पड़ा. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज शाम के मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.”

 

IPL के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने लचर प्रदर्शन के कारण पाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. इस सीजन उसको सिर्फ 3 जीत नसीब हुई है. ऐसे में एनिरक के रुप में अहम गेंदबाज का बड़े मुकाबले से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. एनरिक नॉर्खिया ने अब तक 8 मैच खेले हैं और 7 विकेट अपनी झोली में डाले हैं.

अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि वो आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम से कब तक जुडेंगे लेकिन इतना तय है कि उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज खलील अहमद और अनुभवी इशांत शर्मा पर अतिरिक्त भार होगा.

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक और डेविड विली.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल.

TRENDING NOW