×

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे? हारिस राउफ मामले में फैन को ही धमकाने लगा PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि हारिस राउफ से फैन को माफी मांगनी चाहिए. बोर्ड के चीफ ने कहा है कि अगर फैन ऐसा नहीं करेगा तो उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 19, 2024, 09:02 AM (IST)
Edited: Jun 19, 2024, 09:03 AM (IST)

नई दिल्ली: हारिस राउफ मंगलवार को एक फैन से भिड़ गए थे. और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इस रवैये की आलोचना हर ओर हो रही है. इस मामले में हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने अपने पेसर का बचाव किया है. नकवी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में कड़े शब्दों में बयान दिया है. उन्होंने इस घटना की आलोचना की है और साथ ही फैन की आलोचना की है. फैन पर आरोप है कि उसने हारिस राउफ को गाली दी थी.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने फैंस को कहा है कि वह हारिस राउफ से माफी मांगे और साथ ही यह भी कहा है कि अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाही की जाएगी. हारिस राउफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आपा खो देते हैं और फैन के साथ लड़ाई करने चल जाते हैं.

मोहसिन नकवी ने कहा, ‘हारिस राउफ के साथ जो हुआ मैं उसकी कड़ी आलोचना करता हूं. हमारे खिलाड़ियों के साथ जो हुआ वह पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसमें जो भी शामिल था उसे हारिस राउफ के फौरन माफी मांगनी चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उन पर कानूनी एक्शन लिया जाएगा.’

TRENDING NOW

राउफ अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे तब एक फैन से उनकी बहस हो जाती है. इसके फौरन बाद हारिस कूदकर उस फैन से लड़ने के लिए कूद पड़ते हैं. हालांकि करीब खड़े लोग उन्हें रोक लेते हैं.