×

कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले बेयरस्‍टो को 'तेंदुलकर' ने किया था घायल

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जॉनी बयेरस्‍टो ने 92 गेंदों पर 139 रन शानदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 20, 2018 1:20 PM IST

वनडे में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड टोटल खड़ा करने में इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो का अहम रोल रहा। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्‍लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 481 रन बनाए। जो पुरुष वनडे टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। बेयरस्‍टो वही खिलाड़ी हैं जिन्‍हें पिछले वर्ष सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने सटीक यॉर्कर पर घायल कर दिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/england-misses-to-score-500-eoin-morgan-says-it-is-an-opportunity-missed-721274″][/link-to-post]

नॉटिंघम में मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 481 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 37 ओवर में 239 रन पर ढेर हो गई। मेजबान इंग्‍लैंड ने इस मैच को 242 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। इंग्‍लैंड की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे हो गई है।

इंग्‍लैंड की ओर से बेयरस्‍टो ने 92 गेंदों पर 139 जबकि एलेक्‍स हेल्‍स ने 92 गेंदों पर 147 रन की पारी खेली। कप्‍तान इयोन मोर्गन ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 67 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने 61 गेंदों पर 82 रन का योगदान दिया।

बेयरस्‍टो ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 15 चौके और 5 छक्‍के लगाए वहीं हेल्‍स ने 16 चौके और 5 छक्‍के जड़े।

अर्जुन की यॉर्कर पर घायल बेयरस्‍टो को नेटस से जाना पड़ा था बाहर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पिछले वर्ष इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रहे थे। इंग्लैंड की टीम द.अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी कर रही थी और वहीं पर सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे।

TRENDING NOW

ऐसे में खबर आई कि नेट प्रैक्टिस के दौरान सअर्जुन तेंदुलकर की एक गेंद पर इंग्लैंड के विकेटकीपकर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चोट लग गई। अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर गेंद सीधे बेयरस्टो के टखने पर लगी और उन्हें नेट्स से बाहर जाना पड़ा। हालांकि बेयरस्‍टो की चोट गंभीर नहीं थी।