This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: भुवी के रुप में अर्जुन को मिला पहला IPL विकेट, खुशी से झूम उठे पिता सचिन तेंदुलकर
आखिरी ओवर में मेजबान SRH को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी लेकिन अर्जुन ने सिर्फ 6 रन खर्च किए और साथ ही अपने विकेट का खाता भी खोला.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 19, 2023 12:08 AM IST

मुंबई इंडियंस ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2023 के 25वें मुकाबले में 14 रन हराने के साथ ही जीत की हैट्रिक लगा दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट खोकर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में SRH की पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई की ओर से रिले मेरेडिथ, जेसन बेहरनडोर्फ और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, कैमरन ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर को 1-1 विकेट मिला.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए अर्जुन तेंदुलकर. इस ओवर में मेजबान SRH को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी लेकिन अर्जुन ने सिर्फ 6 रन खर्च किए और साथ ही अपने विकेट का खाता भी खोला. अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट करने के साथ ही अपने IPL करियर का पहला विकेट हासिल किया.
Hat-trick of wins, and we are in ???????? ?#OneFamily #SRHvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL pic.twitter.com/0mBm5Wt33R
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 18, 2023
अर्जुन ने ओवर की 5वीं गेंद ऑफ स्टंप के करीब फुलर गेंद फेंकी जिसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर मारने के प्रयास में भुवी अच्छे से टाइम नहीं कर पाए और एक्स्ट्रा कवर पर लपक लिए गए. इस तरह बेटे को पहला विकेट मिलते ही पवेलियन में बैठे पिता सचिन तेंदुलकर भी खुशी से झूम उठे.
A special moment for young Arjun Tendulkar, who gets his first wicket in #TATAIPL and it is his captain Rohit Sharma, who takes the catch of Bhuvneshwar Kumar.
Arjun takes the final wicket and @mipaltan win by 14 runs. pic.twitter.com/1jAa2kBm0Z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2023
अर्जुन तेंदुलकर ने 2.5 ओवर में महज 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. उनका इकॉनमी रेट 6.40 रहा. इससे पहले अर्जुन ने कोलकाता के खिलाफ मैच में अपना डेब्यू किया था और 2 ओवर गेंदबाजी की थी. हालांकि अपने डेब्यू मैच में अर्जुन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाये थे.
The happiness on Sachin Tendulkar’s face.
This is a beautiful moment! pic.twitter.com/v1g2kj18Lb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2023
TRENDING NOW