×

VIDEO: वेस्टइंडीज पर जीत के बाद अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा, फैंस को दिया ऑटोग्राफ

अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 13, 2023 12:03 PM IST

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. भारत की इस जीत में यशस्वी जायसवाल (84 रन) और शुभमन गिल (77 रन) की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी जलवा देखने को मिला. अर्शदीप सिंह ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वेस्टइंडीज पर जीत के बाद अर्शदीप सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फैंस के सामने भांगड़ा कर रहे हैं.

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह मैच के बाद बात कर रहे हैं और एक दूसरे के प्रदर्शन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. शुभमन गिल अर्शदीप सिंह से उनके घर वालों के बारे में पूछते हैं, जिसके जवाब में अर्शदीप बताते हैं कि इस मैच को देखने उनके पिताजी अपने भाई के साथ कनाडा से यहां आ गए, उनके आने से सपोर्ट मिला. घर वालों के सामने अच्छा करना है, इसे लेकर दवाब भी होता है. इस वीडियो में अर्शदीप सिंह को भांगड़ा करते हुए और फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है.

अर्शदीप सिंह ने तीन प्रमुख बल्लेबाजों को किया शिकार

अर्शदीप सिंह ने मैच की शुरुआत में ही कायले मेयर्स और ब्रैंडन किंग को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 38 रन देकर तीन विकेट लिए.