×

VIDEO: अर्शदीप ने किया कोहली का शिकार, यानसेन ने पीछे भागते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच

अर्शदीप सिंह अब पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह ने पीयूष चावला (84 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 18, 2025 10:57 PM IST

Arshdeep singh dismissed Virat Kohli: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. बारिश की वजह से यह मुकाबला 14-14 ओवर का खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह का जलवा देखने को मिला. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले स्पेल के पहले दो ओवर में फिल साल्ट और विराट कोहली को आउट कर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में फिल साल्ट को पवेलियन भेजा, वहीं तीसरे ओवर में विराट कोहली को अपना शिकार बनाया.

विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ एक रन की पारी खेली.

यानसेन ने पकड़ा कमाल का कैच

अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ गेंद डाली. कोहली स्टेप आउट कर इस गेंद को मारना चाहते थे, मगर अर्शदीप सिंह ने कोहली के इरादे पहले ही भांप लिए थे, कोहली का यह शॉट हवा में खड़ा हो गया और मार्को यानसेन ने कमाल का कैच लपका. मार्को यानसेन ने लॉन्ग ऑन सीमारेखा के पास लगभग 20 मीटर पीछे की ओर जाते हुए इस कैच को लपका.

अर्शदीप सिंह ने दूसरी बार कोहली का किया शिकार

आईपीएल में दूसरी बार अर्शदीप सिंह ने कोहली को अपना शिकार बनाया है. कोहली ने अर्शदीप के खिलाफ 44 बॉल में 181.08 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं

TRENDING NOW

अर्शदीप सिंह के नाम बड़ा रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह अब पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह ने पीयूष चावला (84 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 72वें मैच में फ्रेंचाइजी के लिए यह कारनामा किया है. पीयूष चावला ने 87 मैच में 84 विकेट लिए थे.