×

अरविंद केजरीवाल ने कहा नहीं मांगूगा माफी

ट्विटर पर ट्वीट कर बोले केजरीवाल भाजपा मुझसे माफी मांगने को कह रही है, लेकिन मैं माफी नहीं मांगूगा

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - December 28, 2015 6:02 PM IST

डीडीसीए भ्रष्टाचार मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा © Getty Images
डीडीसीए भ्रष्टाचार मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा © Getty Images

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) विवाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से माफी मांगने से इनकार किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा मुझसे माफी मांगने को कह रही है, लेकिन मैं माफी नहीं मांगूगा। मानहानि मामले में जेटली जी को अपनी बात रखने दीजिए। अंतत: सच्चाई सामने आएगी।” आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया है। लेकिन भाजपा ने एक जांच समिति द्वारा जेटली को इस मामले में क्लीन चिट देने का दावा करते हुए केजरीवाल से इस मामले में माफी मांगने को कहा। जेटली ने इस मामले में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी किया है।

READ READ: डीडीसीए भ्रष्टाचार को सामने लाना चाहता हूं: कीर्ति आजाद

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “दिल्ली सरकार की किसी जांच में क्लीन चिट नहीं दी गई है। इस रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की कई बातों की पुष्टि की गई है, लेकिन इसमें किसी की जिम्मेदारी नहीं तय की गई है।” मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “इसमें किसी का नाम नहीं लिया गया है और न ही जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच आयोग गठित किए जाने की अनुशंसा की गई है, जो हमने अब किया है।” इससे पहले पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने डीडीसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए गठित जांच आयोग की अध्यक्षता के लिए स्वीकृति दे दी है।

ALSO READ: जब वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को सबक सिखाया

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भले ही डीडीसीए पर रिपोर्ट में किसी का नाम नहीं आया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जेटली को क्लीन चिट मिल गई है, जो वर्ष 2013 तक इस पद पर 13 साल के लिए रहे। सिसोदिया ने कहा, “डीडीसीए भ्रष्टाचार पर आई रिपोर्ट में किसी का नाम नहीं है, तो फिर किसने भ्रष्टाचार किया है? सिसोदिया ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जेटली को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन तथ्य यह है कि जांच आयोग ने अभी तक अपनी छानबीन भी शुरू नहीं की है।

TRENDING NOW

ALSO READ: गांगुली के सिक्स पैक पर क्या बोले सहवाग