×

एशेज सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने खेला 'माइंड गेम', जेम्स एंडरसन के खिलाफ बनेगी ये खास रणनीति

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - July 13, 2017 4:37 PM IST

इंग्लैंड टीम © Getty Images
इंग्लैंड टीम © Getty Images

भले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के बीच विवाद चल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एशेज की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को अपना निशाना बना सकते हैं। अपने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट खेल चुके और 470 विकेट झटक चुके एंडरसन को इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपने रडार पर रख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज पीटर सिडल ने कहा कि एंडरसन के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा इस बार आसान नहीं रहेगा। ये भी पढ़ें: आज ही के दिन लॉर्ड्स में रचा था टीम इंडिया ने इतिहास, सौरव गांगुली ने उतार दी थी अपनी जर्सी

सिडल ने कहा, ”एंडरसन के साथ अक्सर देखा गया है कि अगर उन्हें स्विंग मिलनी बंद हो जाती है तो फिर वो उतने कारगर साबित नहीं हो पाते। एंडरसन पर अगर एक बार बल्लेबाज हावी हो जाए तो फिर वो काफी परेशान हो जाते हैं। क्योंकि अगर उनकी स्विंग खत्म हो गई तो फिर वो शायद ही असरदार साबित हो सकें।” हालांकि 35 साल के होने जा रहे एंडरसन का मानना है कि वो ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव उनके काम आ सकता है, एंडरसन ने कहा, ”इस बार मैं ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज का लुत्फ उठाऊंगा। मुझे ऑस्ट्रेलिया में हार और जीत दोनों का अनुभव है और इसलिए मुझे इसका फायदा मिल सकता है।”

TRENDING NOW

एंडरसन ने ये भी कहा, ”मेरा लक्ष्य इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज खेलना है। मुझे पता है कि एक चोट खिलाड़ी का करियर खत्म कर सकती है। इसलिए मुझे हर कदम के बाद सोचना होगा।” आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 2 दिसंबर से एडिलेड में, तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से वाका, चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में और पांचवां टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।