×

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI का ऐलान; स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस के लिए माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन बाहर

सीनियर तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में वापस नहीं लौटे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 25, 2021 10:21 AM IST

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट (MCG) के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। कमिंस की वापसी के साथ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जिसके लिए माइकल नेसर (Michael Neser) और झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) को बाहर होना पड़ा है।

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

कमिंस ने कहा, “वो (झाय रिचर्डसन) काफी थका हुआ था। हमने कल गेंदबाजी की लेकिन हमने सोचा कि सिडनी टेस्ट में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले मिलने वाले सात दिन उसे आराम का पूरा मौका देंगे।”

उन्होंने कहा, “उसके पैर में मामूली इंजरी है जो कि बिल्कुल गंभीर नहीं है लेकिन हमने सोचा की खतरा उठाने के बजाय हम उसे एक हफ्ते का अतिरिक्त समय देंगे।”

TRENDING NOW

बोलैंड के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, “हमने उसे यहां एक मौका देने के लिए रखा, खासकर कि सिडनी टेस्ट में। हमें लगता है कि उसका रिकॉर्ड अच्छा है। घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन उसके लिए बोलता है। घरेलू मैदान, प्रदर्शन करने के लिए तैयार एक नया खिलाड़ी उसके चयन के बड़े कारण थे। वो काफी उत्साहित है, बैगी ग्रीन पहनना सपना होता है, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।”