×

Ashes 2021-22: चौथे एशेज टेस्ट में खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं जॉश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ब्रिसबेन में चोटिल होने के बाद एडिलेड और फिर मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 26, 2021 11:24 AM IST

मांसपेशियों में ‘‘मामूली खिंचाव’’ की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का कहना है कि वो सिडनी में पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट तक पूरी तरह से फिट होने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में तीन विकेट लेने वाले हेज़लवुड चोट के कारण एडिलेड और मेलबर्न में दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाये।

30 साल के गेंदबाज ने कहा कि वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन से नेट्स पर गेंदबाजी करने की योजना बना रहे हैं।

हेजलवुड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मैं अभी उसमें (चौथे टेस्ट) खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं। हम इस सप्ताह प्रगति पर गौर करेंगे। मैं संभवत: (तीसरे टेस्ट मैच के) तीसरे दिन से गेंदबाजी शुरू कर दूंगा और उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने पिछले 10-12 दिन से गेंदबाजी नहीं की है और देखना होगा कि तीसरे दिन के बाद स्थिति कैसी रहती है। पहले टेस्ट से अभी भी काम का बोझ है।”

हेजलवुड ने कहा कि वो मेडिकल टीम की जांच के बजाय खुद कैसे महसूस कर रहे हैं उस पर ज्यादा भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा, “ये शायद इसे महसूस करने पर अधिक है, यह थोड़ा दिलचस्प है, यह पसलियों के बीच इंटरकोस्टल है, थोड़ा सा आंसू है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, मुझे नॉर्मल साइड स्ट्रेन है, जो आम बात है, लेकिन हम हर दिन इस पर नजर रख रहे हैं और आखिरी फैसला ‘मैं कैसा महसूस करता हूं’ उसके हिसाब से लेंगे।”