This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
11 साल बाद बगैर स्पिनर के टेस्ट में उतरेगी ऑस्ट्रेलियन टीम
ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड को चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल किया है जबकि टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड को बाहर कर दिया है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 18, 2023 11:43 PM IST

ENG vs AUS, Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. चौथे टेस्ट के लिए टीम में कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है जबकि टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इस बार पैट कमिंस ने अपनी टीम में एक भी स्पिन गेंदबाज को शामिल नहीं किया है. पिछले 11 साल में ऐसा पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में कोई भी स्पिनर नहीं है. आखिरी बार ऐसा तब हुआ था जब जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WACA में भारत का सामना किया था।
JUST IN: Josh Hazlewood and Cameron Green will play at Old Trafford with Scott Boland and Todd Murphy making way #Ashes
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 18, 2023
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड.
Australian men’s playing XI for the fourth Ashes Test in Manchester:
— George Dobell (@GeorgeDobell1) July 18, 2023
David Warner
Usman Khawaja
Marnus Labuschagne
Steve Smith (vc)
Travis Head
Mitchell Marsh
Cameron Green
Alex Carey
Mitchell Starc
Pat Cummins (c)
Josh Hazlewood
ऑस्ट्रेलिया के ऐलान से एक दिन पहले इंग्लैंड ने भी मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन जारी की. इस बार प्लेइंग इलेवन में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है. पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. मेहमान कंगारू टीम को नॉटिंघम और लॉर्ड्स में जीत मिली थी जबकि हेडिंग्ले में मेजबान इंग्लैंड ने वापसी कर सीरीज को जीवंत रखा था.
Jimmy Anderson returns in England's XI for the fourth Test against Australia in Manchester 🏏
— ICC (@ICC) July 18, 2023
More 👉 https://t.co/ScU2SYEuSn pic.twitter.com/8DZ5bUJKvQ
सीरीज का चौथा मैच बुधवार यानी 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. यहां इंग्लैंड की नजरें बराबरी करने पर होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा.
TRENDING NOW
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, जैक क्राउली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक्स, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.