×

एशिया कप में पाक टीम के फ्लॉप शो के बाद 6 दिन तक सो नहीं पाए सरफराज

मौजूदा एशिया कप में पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज ने कुल 68 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 27, 2018, 05:30 PM (IST)
Edited: Sep 27, 2018, 05:31 PM (IST)

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद ने खुलासा किया है कि मौजूदा एशिया कप में टीम के फ्लॉप शो के बाद वो 6 दिन तक सो नहीं पाए।

बांग्‍लादेश के खिलाफ ‘करो या मरो’ वाले मैच में पाकिस्‍तान को बुधवार को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में जारी एशिया कप से पाकिस्‍तान की टीम बाहर हो गई है।

भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होगी।

पाकिस्‍तान को अपने दोनों मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 8 और 9 विकेट से पराजित किया था। जबकि पाकिस्‍तान को अफगानिस्‍तान के खिलाफ 3 विकेट से जीत मिली थी।

सरफराज ने कहा कि कप्‍तानी का दबाव और स्‍कोर ना करने की वजह से कभी-कभी रातों की नींद उड़ जाती हैं।

बकौल सरफराज, ‘ देखिए, कप्‍तानी का दबाव हमेशा होता है। निश्चिततौर पर जब आप प्रदर्शन नहीं कर पाते हो और आपकी टीम हार रही होती है तो ज्‍यादा दबाव होता है। यही सच्‍चाई है। यदि मैं ये कहूं कि मैं पिछली छह रात नहीं सो पाया हूं तो कोई मुझपर विश्‍वास नहीं करेगा। लेकिन… ये जिंदगी का हिस्‍सा है और ऐसा होता रहेगा।’

पिछले साल बने थे कप्‍तान

सरफराज अहमद पिछले साल पाकिस्‍तान के तीनों फॉर्मेट में कप्‍तान नियुक्‍त किए गए थे। उन्‍होंने पीसीबी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे जल्‍दबाजी में कोई फैसला न लें।

बकौल सरफराज, ‘ मैं यहां फिर कहना चाहूंगा कि हमें ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं है। हमें खिलाडि़यों के समर्थन की जरूरत है। जिन्‍होंने हाल में और पहले अच्‍छा प्रदर्शन किया है।’

एशिया कप में सरफराज के बल्‍ले से निकले 68 रन

TRENDING NOW

मौजूदा एशिया कप में सरफराज अहमद का बल्‍ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। वो चार मैचों में कुल 68 रन ही बना सके। उन्‍होंने कहा, ‘ मेरा प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा इसलिए मेरी टीम हार गई। टीम की हार मेरी वजह से हुई है। मुझे बतौर कप्‍तान प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन मैं नहीं कर सका और हम इसी वजह से हार गए।’