×

वापस बांग्‍लादेश लौटे चोटिल तमीम, जिम्‍बाब्‍वे सीरीज में खेलने पर भी संदेह

एशिया कप के पहले ही मुकाबले में तमीम इकबाल की उंगली में गेंद लगने से फ्रेक्‍चर हो गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 18, 2018 11:05 PM IST

एशिया कप 2018 के शुरुआती मैच में ही चोटिल हुए बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल मंगलवार को देश लौट गए हैं। घर वापसी के बाद उन्‍होंने इशार किया कि अगर उम्‍मीद के मुताबिक चोट की रिकवरी नहीं हो पाती है तो वो आने वाले समय में जिम्‍बाब्‍वे के बांग्‍लादेश दाैरे के दौरान टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे

तमीम इकबाल ने उम्‍मीद जताई की वो जल्‍द मैदान पर वापसी करेंगे। उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं होगी जितना समझा जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उनके बाएं हाथ की उंगली में गेंद लगने से फ्रैक्चर आ गया था।

तमीम ने देश लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मेडिकल अपडेट के दौरान उन्‍हें बताया गया कि अभी उन्‍हें कोई ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। अभी पहला एक सप्‍ताह चोट के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है। दूसरे हफ्ते में एक बार फिर एक्‍सरे कराया जाएगा।”

तमीम ने आगे कहा, “अगर डॉक्‍टरों को लगता है कि चोट तेजी से रिकवर हो रही है तो आगे कोई समस्‍या नहीं है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ऑपरेशन कराना ही होगा।” बता दें कि जिम्‍बाब्‍वे की टीम बांग्‍लादेश आकर 21 अक्‍टूबर से दौरे की शुरुआत करेगी। ऐसे में तमीम को उंगली का ऑपरेशन कराने की जरूरत पड़ती है तो फिर वो जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज का हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे।

TRENDING NOW

तमीम ने कहा, “मैं इस वक्‍त काफी अच्‍छी फॉर्म में हूं। ऐसे में एशिया कप में चोट के कारण बाहर होना काफी निराशाजनक है।” वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तमीम इकबाल ने दो शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा टी-20 सीरीज के दौरान भी उन्‍होंने कुल 95 रन बनाए थे।