×

SL vs PAK: फाइनल से पहले श्रीलंका ने दिखाया दम, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुआई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन और फिर पथुम निसंका के नाबाद अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 9, 2022 11:15 PM IST

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुआई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन और फिर पथुम निसंका के नाबाद अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला फाइनल की ड्रेस रिहर्सल था क्योंकि रविवार को यही दोनों टीम खिताबी मुकाबले में खेलेंगी।

सुपर चार के आखिरी इस मुकाबले में श्रीलंका ने वानिंदु हसरंगा के शानदार 3 विकेट और महीश तीक्षणा के दम पर पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 121 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इस मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रमोद मदुसान ने 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद श्रीलंका 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और शुरुआती 3 विकेट जल्दी खोने के बावजूद 5 विकेट से 17 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। पथुम निसंका ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान के 121 रनों में कप्तान बाबर आजम (30) और मोहम्मद नवाज (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत भी बेहद खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में दो रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज कुसाल दास और दनुष्का गुणतिलक के विकेट गंवा दिए। ये दोनों खाता भी नहीं खोल पाए।

मोहम्मद हसनैन (21 रन पर दो विकेट) ने पहले ही ओवर में मेंडिस को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया जबकि अगले ओवर में हारिस राउफ (19 रन पर दो विकेट) की गेंद पर गुणातिलक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे।

राउफ ने अपने अगले ओवर में धनंजय डिसिल्वा (09) को आजम के हाथों कैच कराके श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 29 रन किया। श्रीलंका ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 37 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज निसंका ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हसन अली के पारी के चौथे ओवर में तीन चौकों के साथ तेवर दिखाए और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी दो चौके मारे। भानुका राजपक्षे ने लेग स्पिनर उस्मान कादिर पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने इस स्पिनर के अगले ओवर में एक और छक्का मारा।

निसंका ने भी कादिर के अगले ओवर में छक्का जड़ा लेकिन एक गेंद बाद राजपक्षे ने राउफ को कैच थमा दिया। राजपक्षे ने 19 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के जड़े। निसंका ने कादिर की गेंद पर एक रन के साथ 41 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। कप्तान दासुन शनाका (21) ने राउफ की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी। शनाका ने हसनैन पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर हसन अली को कैच दे बैठे। वानिंदु हसरंगा (नाबाद 10) ने हसनैन पर दो चौके जड़कर श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचाया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने चौथे ओवर में ही फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया जिन्होंने 14 गेंद में 14 रन बनाने के बाद मदुसान की गेंद पर विकेटकीपर कुसाल मेंडिस को कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज आजम लय में दिखे। उन्होंने दिलशान मदुशंका की गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर मदुसान पर भी चौका जड़ा। पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट पर 49 रन बनाए।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी करके पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। इसका असर भी दिखा जब फखर जमां 10वें ओवर में 18 गेंद में सिर्फ 13 रन बनाने के बाद चमिका करूणारत्ने की गेंद पर हसरंगा को कैच दे बैठे। अगले ओवर में हसरंगा ने आजम को भी बोल्ड कर दिया।

धनंजय ने इसके बाद खुशदिल शाह (04) की पारी का अंत किया जबकि हसरंगा ने लगातार गेंदों पर इफ्तिखार अहमद (13) और आसिफ अली (00) को बोल्ड करके पाकिस्तान के मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी।

तीक्षणा ने हसन अली (00) को हसरंगा के हाथों कैच कराके पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 95 रन किया। नवाज ने तीक्षणा पर छक्का जड़ा लेकिन इस आफ स्पिनर ने उस्मान कादिर (03) को पथुम निसंका के हाथों कैच करा दिया।

नवाज ने मदुशंका पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका मारा। मदुसान ने हारिस राउफ (01) को अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया।

TRENDING NOW