×

एशिया कप : भारत, पाक के हांगकांग के खिलाफ मैचों को मिलेगा वनडे का दर्जा

हांगकांग 16 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा और 18 सितंबर को उसे भारत के खिलाफ खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 9, 2018 5:03 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी के अनुसार आईसीसी ने 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के हांगकांग के खिलाफ मैचों को वनडे मैच का दर्जा देना का फैसला किया है।

हांगकांग आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है, जिसे अभी वनडे की मान्यता नहीं मिली है लेकिन उन्होंने हाल ही वनडे का दर्जा पाने वाले नेपाल को हराकर एशिया कप का टिकट कटाया है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा, ‘ आईसीसी बोर्ड ने हमारी मांग को मान ली है जिसके बाद भारत बनाम हांगकांग और पाकिस्तान बनाम हांगकांग मैच को वनडे का दर्जा दिया गया है। अगर आपको याद हो तो महिला एशिया कप टी20 इंटरनेशनल में भारत बनाम थाईलैंड मैच को आधिकारिक मैच का दर्जा नहीं मिला था। इस बार ये एक अपवाद है।’

बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के साथ मिलकर आईसीसी बोर्ड से हांगकांग के मैचों को वनडे का दर्जा देने की मांग की थी।

एशिया कप में हांगकांग, भारत और पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में है जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें है।
हांगकांग 16 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा और 18 सितंबर को उसे भारत के खिलाफ खेलना है।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)