×

शाकिब हुए चोटिल, फाइनल में खेलने पर संशय बरकरार

नेट सेशन के दौरान एक गेंद शाकिब अल हसन के दाएं थाई के उपरी हिस्से में लगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 6, 2016 10:24 AM IST

शाकिब का चोटिल होना बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय है © AFP
शाकिब का चोटिल होना बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय है © AFP

भारत के साथ होने वाले एशिया कप फाइनल की तैयारियों में जुटी बांग्लादेश टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन चोट के कारण फाइनल मैच में हिस्सा लेने के आसार कम नजर आ रहे हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक गेंद शाकिब के दाएं थाई के उपरी हिस्से में लगी जिसके बाद उनको प्रेक्टिस सेशन छोड़ना पड़ा। बाद में शाकिब अपनी चोट को आईस पैक से सेंकते दिखे थे। हालांकि उनके खेलने पर अभी भी संशय बरकरार है। बांग्लादेश के फिजियो बेजेदुल इस्लाम ने भरोसा जताया कि शाकिब भारत के साथ होने वाले फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बेजेदुल इस्लाम ने आगे कहा कि शाकिब को नेट सेशन के दौरान एक गेंद उनके थाई के ऊपरी हिस्से में लगी। इस तरह की चोट को कंडीशनल चोट कहते हैं जो बहुत ही कॉमन हैं। इस तरह की चोट को भरने में 48 घंटे का समय लगता है। इस्लाम ने बताया है आज प्रेक्टिस के दौरान शाकिब को दर्द महसूस हुआ जिसके कारण उन्होने प्रेक्टिस में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन हमें उम्मीद है कि वो फाइनल मैच खेलेंगे। ALSO READ: 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी जो भारत के लिए बन सकते हैं खतरा

TRENDING NOW

शाकिब अगर फाइनल मैच नहीं खेलते हैं तो ये बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा। शाकिब टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज होने के साथ-साथ सबसे अच्छे स्पिनर भी हैं। उनकी गैरमौजूदगी बांग्लादेश की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को कमजोर कर देगी। शाकिब मौजूदा आईसीसी(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) टी20 रैंकिग में विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। ऐसे में बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस मैच से पहले शाकिब के फिट होने की दुआ कर रहे होगें।