×

AUS vs NZ live score: कीवी गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाज फेल, ऑस्ट्रेलिया की 89 रनों से बड़ी हार

AUS vs NZ live cricket score updates, cricket score online: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का आमना-सामना 

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 22, 2022 4:39 PM IST

AUS vs NZ live score : ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज से सुपर 12 स्टेज का आगाज हो रहा है जिसमें पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्टीव स्मिथ, केन रिचर्ड्सन, कैमरन ग्रीन और एश्टन एगार आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।

दोनों प्रतिद्वंदी पिछले T20 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थी जिसमें कंगारू टीम ने बाजी मारी थी। इस बार का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और वह डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इस टूर्नामेंट में जहां ऑस्ट्रेलिया की कमान एरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में है तो वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तानी का जिम्मा केन विलियम्सन (Kane Williamson) संभाल रहे हैं।

इस मुकाबले की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें…

AUS vs NZ, T20 World Cup 2022 मैच डिटेल्स

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (T20 World Cup 2022 – सुपर-12, मैच 13)

तारीख: 22 अक्टूबर
समय: 12:30 PM (IST)
वेन्यू: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग:डिज्नी+हॉटस्टार एप पर

AUS vs NZ प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवॉन कॉनवे (wk), फिन एलन, केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (wk), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड