×

AUS VS SA WTC Final: पहले दिन गेंदबाजों का रहा दबदबा, रबाडा ने खोला पंजा तो ऑस्ट्रेलिया ने झटके 4 विकेट

WTC Final 2025 Live: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 11, 2025 10:40 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 212 रन पर सिमट गई. अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पंजा खोला है. दूसरी ओर कंगारू टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीका को 43 रन पर 4 झटके दे दिए हैं. 

कगिसो रबाडा ने खोला पंजा

दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहले दिन कंगारू टीम के खिलाफ गेंद से गजब का कहर बरपाया. कगिसो रबाडा ने इस मुकाबले में पहले दिन 15.4 ओवर में सिर्फ 51 रन खर्च करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया. कगिसो रबाडा के कमाल की गेंदबाजी के दमपर ही अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेटने में कामयाब रही.

TRENDING NOW

कंगारू गेंदबाजों ने भी बरपाया कहर

अफ्रीकी टीम के शानदार गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी पहले दिन गेंद से गजब का कहर बरपाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों का शिकार कर लिया था. दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका के 4 विकेट सिर्फ 43 रन पर गिर गए थे. अफ्रीकी टीम के लिए फिलहाल कप्तान बावुमा और बेडिनघम क्रीज पर बने हुए हैं.