×

AUS VS WI 3rd T20I: रसेल-रदरफोर्ड की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज की जीत, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

AUS VS WI 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 221 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया की टीम 183 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 13, 2024 5:12 PM IST

AUS VS WI 3rd T20I: आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 मैच में 37 रन से हरा दिया. 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 183 रन ही बना सकी. हालांकि इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. वेस्टइंडीज ने 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टी-20 में उसके घर में हराया था. आखिरी बार 2013 में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में जीत मिली थी.

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 221 रन का लक्ष्य रखा है. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 220 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 29 गेंद में 71 रन (चार चौके, सात छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 गेंद में 67 रन (पांच चौके, पांच छक्के) की नाबाद पारी खेली. रोस्टन चेज ने 20 गेंद में 37 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की टीम ने 79 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच 138 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई, जिससे वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में तीसरी बार 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में डेविड वॉर्नर के 49 गेंद में 81 रन की पारी के बावजूद 183 रन ही बना सकी. टिम डेविड 19 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे. रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज ने दो-दो विकेट लिए.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (WK), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (C), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (WK), एडम ज़म्पा, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडोर्फ