×

ऑस्ट्रेलिया की नजरें 18 साल में इंग्लैंड में पहली एशेज सीरीज जीतने पर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का आखिरी मैच 12 सितंबर को ओवल में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 11, 2019 2:06 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब चौथे टेस्ट के लिए गुरूवार को उतरेगी तो उसका लक्ष्य 2001 के बाद इंग्लैंड में पहली एशेज सीरीज जीतने का होगा और शानदार फार्म में चल रहे स्टीव स्मिथ उसके ‘ट्रंपकार्ड’ साबित होंगे।

टिम पेन की टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। एक मैच बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने पास रखना सुनिश्चित कर लिया। सीरीज में बराबरी के लिए विश्व कप विजेता इंग्लैंड को स्मिथ के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जो पांच पारियों में 134 से अधिक की औसत से 671 रन बना चुके हैं।

गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद लौटे स्मिथ ने मैनचेस्टर में दोहरे शतक समेत तीन शतक और दो अर्धशतक जमाए। ऑस्ट्रेलिया की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी भी रही है। जॉश हेजलवुड और दुनिया के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस मिलकर 42 विकेट ले चुके हैं।

जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के एशेज जीत के जश्न मनाने के तरीके का बचाव किया

दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज के टीम में होने से ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर की दिक्कतें भी कम हुई हैं। उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों से भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अनुभव हासिल करना होगा। हम खुशकिस्मत हैं कि स्टीव हमारी टीम में है। मैंने किसी को कभी ऐसे बल्लेबाजी करते नहीं देखा। युवा बल्लेबाजों को उसका अनुसरण करना होगा।’’

दूसरी ओर 50 ओवरों का विश्व कप पहली बार जीतने वाली इंग्लैंड टीम सीरीज में बराबरी के इस आखिरी मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। टेस्ट क्रिकेट में विफलता के बाद जो रूट की टीम में स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। कोच ट्रेवर बेलिस ने हालांकि उनका बचाव किया है।

मुख्‍य कोच बोले- हार के बावजूद दबाव में नहीं हैं जो रूट

उन्होंने कहा, ‘‘वो किसी तरह से दबाव में नहीं है। उससे कोई सवाल नहीं किए जा रहे हैं। हर किसी के करियर में ऐसा दौर आता है कि रन नहीं बनते लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।’’

TRENDING NOW

विश्व कप के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में है लेकिन उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। वो नहीं खेलते हैं तो सैम कर्रन या क्रिस वोक्स में से एक को जगह मिलेगी।