×

कंगारू कोच को मिली बड़ी खुशखबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड का कार्यकाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2027 तक बढ़ा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 30, 2024 3:00 PM IST

Andrew Mcdonlad Cotract Extended: ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है, जिसके तहत वह 2027 के अंत तक राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे.

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने 2022 में जस्टिन लैंगर से पदभार संभालने के बाद से कोच के रूप में एक सफल कार्यकाल का आनंद लिया है. उन्होंने टीम को 2023 में पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब और उसी वर्ष आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप दिलाया है. विस्तार का मतलब है कि मैकडोनल्ड को दोनों ट्रॉफियों का बचाव करने का मौका मिलेगा.

अगले वर्ल्ड कप तक संभालेंगे दायित्व

भारत में एक टेस्ट सीरीज, 2027 में अगला एशेज दौरा और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2025-27) शामिल है. वह अक्टूबर और नवंबर 2027 के दौरान दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में 2027 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के अगले संस्करण के लिए कमान संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलिया इस समय दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम है और वनडे और टी20 में नंबर 2 पर है. मैकडोनाल्ड ने हाल के दिनों में ऐसे बेहतरीन नतीजे हासिल करने में मदद करने के लिए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के समर्पण की सराहना की.

डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की दावेदार ऑस्ट्रेलिया

मैकडोनाल्ड ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास लीडर्स, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों का एक असाधारण समूह है, जो इस समूह की भलाई, सफलता और विकास में पूरी तरह से निवेशित है.”

ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में खिताब बचाने के लिए लॉर्ड्स में अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में है, आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला उनकी संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 90 अंकों के साथ भारत (98) से पीछे दूसरे नंबर पर है. हालांकि, एक दशक से भी ज्यादा समय में घरेलू मैदान पर पहली सीरीज हारने के बाद भारत का अंक प्रतिशत गिरकर 62.82 हो गया है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंकों के साथ अंक प्रतिशत में उतना पीछे नहीं है.