×

Covid-19 के कारण Indian Women's Cricket Team का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित, CA ने की पुष्टि

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने बयान जारी कर दी जानकारी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 31, 2020 11:20 AM IST

कोविड-19 महामारी (Covid019 pandemic) के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket) का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित कर दिया गया है. इसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने गुरुवार की. भारतीय टीम को 22 जनवरी को कैनबरा में, 25 जनवरी को मेलबर्न में और 28 जनवरी को होबार्ट में वनडे खेलना था .

महिला टीम ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च में टी20 विश्व कप फाइनल खेला था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अब यह दौरा 2022 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होगा जो मार्च-अप्रैल में होना है. इसके साथ तीन टी20 भी खेले जाएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली (Nick Hockley) ने एक बयान में कहा ,‘हमें उम्मीद है कि अगले सत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच बड़ी श्रृंखला खेली जाएगी जो दोनों देशों के दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगी.’

TRENDING NOW

इसमें कहा गया ,‘पहले यह दौरा इसी सत्र में होना था लेकिन कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण इसे अगले सत्र तक स्थगित कर दिया गया.’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दौरे की तारीखों और स्थानों का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा. इससे पहले भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा भी स्थगित कर दिया गया था.