×

सिडनी टेस्ट के दौरान वार्नर-लाबुशाने की गलती से ऑस्ट्रेलिया पर लगा 5 रन का जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 6, 2020 2:05 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच के दौरान मेहमान टीम को बल्लेबाजों की गलती की वजह से पांच रनों का जुर्माना झेलना पड़ा।

दरअसल मामला 50वें ओर का है जब ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम मार्नस लाबुशाने ने कीवी तेज गेंदबाज मैट हैनरी की गेंद पर कट लगाने के बाद साथी बल्लेबाज डेविड वार्नर को रन लेने के लिए बुलाया। सिंगल पूरा करते समय दोनों ही बल्लेबाज पिच के बीच में दौड़ रहे थे जो कि नियमों के खिलाफ है।

रन पूरा होने के बाद अंपायर अलीम दार ने दोनों बल्लेबाजों को उनकी गलती बताई। जिसके बाद उस एक रन को नहीं गिना गया और ऑस्ट्रेलिया पर पांच अतिरिक्त रनों का जुर्माना भी लगा।

शेन वार्न ने ऑनलाइन नीलामी पर लगाई Test Cap, पहले दो घंटे में ही लगी हैरान कर देने वाली बोली

ये पांच रन न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर (251 रन) में जोड़ दिए गए, जिसके बाद मेहमान टीम का स्कोर 256 रन का हो गया। और जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने 416 रन का लक्ष्य रखा गया जो कि पहले 421 रन होता। हालांकि कीवी टीम 136 रन पर ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 279 रन से मैच जीत कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।

TRENDING NOW

वार्नर ने दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 159 गेंदो पर 111 रन बनाए। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दोहरा शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशाने को मिला। प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी लाबुशाने को ही मिला।