×

अफगानिस्तान से वनडे सीरीज नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया, सामने आई बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में मार्च में खेलना था जो आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा भी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - January 12, 2023 1:31 PM IST

मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से नाम वापिस ले लिया है क्योंकि महिलाओं और लड़कियों पर तालिबान की बढती पाबंदियों के कारण खेल पाना संभव नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में मार्च में खेलना था जो आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा भी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार समेत सभी पक्षधारकों से मशविरे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है । इसने एक बयान में कहा ,‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तय किया है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरूषों की वनडे सीरीज नहीं खेल सकेगा।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार , पार्क और जिम में उनके जाने पर पाबंदियों के बाद यह फैसला लिया गया । सीए दुनिया भर में महिलाओं और पुरूषों के बीच खेल के विकास का समर्थक है ।’’

अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के यूनिवर्सिटी जाने और एनजीओ में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अफगानिस्तान आईसीसी का एकमात्र पूर्णकालिक सदस्य देश है जिसकी महिला टीम नहीं है और शनिवार से शुरू हो रहे महिला अंडर 19 T20 विश्व कप में नहीं खेलेगा ।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में भाग नहीं लेने के कारण 30 प्रतिस्पर्धा अंक गंवाने पड़ेंगे जो अफगानिस्तान को मिलेंगे । वैसे इसके कोई मायने नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुका है ।