×

WTC 2025: टीम इंडिया का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल

सिडनी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 162 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने खेल के तीसरे दिन आसानी से हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 5, 2025 9:26 AM IST

Australia in WTC 2025 Final: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ बॉर्डर- गावस्कर पर 3-1 से कब्जा कर लिया है, वहीं टीम इंडिया का इस हार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. भारतीय टीम अब फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया का फाइनल का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

भारतीय टीम ने इससे पहले दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, मगर टीम तीसरी बार ऐसा करने में कामयाब नहीं रही.

सिडनी टेस्ट भारत के लिए आखिरी मौका था, अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतती तो उसके लिए मौका बन सकता है, मगर हार ने टीम इंडिया की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया.

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. ऋषभ पंत (33 गेंद में 61 रन) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैच में टिककर नहीं खेल सका. पहली पारी में चार रन की लीड के बावजूद दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 157 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने खेल के तीसरे दिन लंच के बाद आसानी से हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

जून में खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में पहली बार इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 11-15 जून के बीच होगा. 16 जून को रिजर्व डे के रुप में रखा गया है. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.