×

NZ VS AUS: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, स्मिथ ही करेंगे ओपनिंग

Australia Squad: अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ही टीम के ओपनर होंगे. टीम में बदलाव नहीं किया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 28, 2024 1:39 PM IST

वेलिंगटन. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ही टीम के ओपनर होंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम अनुभवी गेंदबाजों की तिकड़ी के साथ ही मैदान में उतरेगी.

इस साल की शुरुआत में डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई है. तीन मौकों पर प्रदर्शन में असफल रहने के बाद, स्मिथ ने ब्रिस्बेन में कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 91 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कमिंस ने बुधवार को कहा, हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए गाबा में भी वही एकादश थी, पूरी टीम का चयन करना हमेशा अच्छा होता है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड है. साल 2011 के बाद से न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं सकी है. पिछले 29 साल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक बार टेस्ट में जीत मिली है.

WTC प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है न्यूजीलैंड की टीम

कीवी टीम वर्तमान में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया अगर जीत दर्ज करती है तो वह दूसरे स्थान पर जगह बना सकती है.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:

स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड