×

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, कोहली से बात ना करें, उसको उकसाए नहीं

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट डीन जोंस ने टेस्ट सीरीज के दौरान उनके खिलाफ स्लेजिंग से बचने की सलाह दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 30, 2018 4:22 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिन के मैच में विराट कोहली ने बल्लेबाजी में के साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट डीन जोंस ने टेस्ट सीरीज के दौरान उनके खिलाफ स्लेजिंग से बचने की सलाह दी है।

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का यह सबसे बेहतरीन मौका बताते हुए जोंस ने कहा भारतीय टीम अगर इस बार नहीं जीत पाई तो कभी नहीं जीत सकेगी।

विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग ना करें

पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से कंगारू टीम को बचकर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोहली से छींटाकशी से टीम को बचना चाहिए। उन्होंने कहा ,‘‘उससे बात ना करें या उसे उकसाए नहीं। उसे अपना दोस्त बनाकर खेलें।’’

पढ़ें: – कोहली तोड़ सकते हैं ऑस्ट्रेलिया में सचिन के शतकों का रिकॉर्ड

कोहली पर अंकुश लगाने के उपाय पूछने पर जोंस ने कहा ,‘कोहली की बल्लेबाजी में कमी तलाशना उसी तरह है जिस तरह मोनालिसा में कोई कमी ढूंढना। उसके कवर ड्राइव पर रोक लगानी होगी।’’

जोंस ने 1986 के दौरे का उदाहरण दिया जब ऑस्ट्रेलिया अनुभवहीन टीम लेकर भारत गया था। उन्होंने कहा ,‘‘1986 में हमारे पास अनुभवहीन टीम थी लेकिन एलेन बॉर्डर और बाब सिम्पसन जैसे दो महान खिलाड़ी थे। खिलाड़ियों ने विरोधी टीम की परवाह किए बिना खेला और टेस्ट सीरीज ड्रा कराई।’’

पढ़ें: – दांव पर टीम इंडिया की ‘नंबर वन’ टेस्ट रैंकिंग

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अब तक के 8 टेस्ट मैच की 16 पारी में 62 की औसत से 992 रन बनाए हैं। इस उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में कुल 5 शतक है जिसमें 4 उन्होंने पिछले दौरे पर लगाए थे।