×

ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी राहत, मैथ्यू कुहनेमन के बॉलिंग एक्शन को मिली क्लीन चिट

कुहनेमैन ने श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 17.18 की औसत से 16 विकेट लिए. इस सीरीज के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 26, 2025 5:54 PM IST

Matthew Kuhnemann bowling action cleared by ICC: ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने ब्रिसबेन में कराये गए विस्तृत टेस्ट के बाद क्लीन चिट दे दी. श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने दूसरे टेस्ट के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी.

अब आईसीसी से गेंदबाजी एक्शन को वैध ठहराये जाने के बाद वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर खेलने जा सकते हैं. आईसीसी ने एक बयान में कहा, कुहनेमन का एक्शन वैध लग रहा है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं.

कुहनेमैन ने श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 17.18 की औसत से 16 विकेट लिए. इस सीरीज के बाद उनके बॉलिंग एक्शन को रिपोर्ट किया गया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताई खुशी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी कहा कि कुहनेमैन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए स्वतंत्र हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के आला अधिकारी बेन ओलिवर ने भी कहा, हमें खुशी है कि मैट का मसला सुलझ गया है, उसके लिये यह कठिन समय था लेकिन उसने इसका बखूबी सामना किया, आस्ट्रेलियाई क्रिकेट पूरी तरह से उसके साथ है और अब वह नये आत्मविश्वास के साथ अंतरराष्ट्रीय कैरियर में आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का पूरा समर्थन मिला है और अब वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अगले चरण में बहुत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

कुहनेमैन ने पांच मैचों में लिए हैं 25 विकेट

श्रीलंका में टेस्ट सीरीज़ के बाद, मैच अधिकारियों ने कुहनेमैन की गेंदबाजी एक्शन का स्वतंत्र मूल्यांकन करने के लिए कहा. ICC गेंदबाजों को अपने गेंदबाजी हाथ में अधिकतम 15 डिग्री फ्लेक्स की अनुमति देता है, और इससे अधिक कुछ भी अवैध माना जाता है. 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले स्पिनर ने अब तक पांच मैचों में 25 विकेट लिए हैं.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा