×

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर फेंकने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी टी20 के बाद फेंका गया था पत्थर

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - October 11, 2017 1:49 PM IST

© PTI
© PTI

गुवाहाटी टी20 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीटीआई के मुताबिक असम क्रिकेट संघ के सचिव प्रदीप बुरागोहेन ने इसकी जानकारी दी है। बुरागोहेन ने पीटीआई से कहा, ‘हमने फुलप्रूफ सुरक्षा दी थी लेकिन पता नहीं ये कैसे हुआ। ये सब स्टेडियम के निकट भीड़भाड़ वाली सड़क पर नहीं बल्कि टीम के होटल के करीब हुआ।’ बुरागोहेन ने कहा, ‘पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं। मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना नहीं होगी। जब आस्ट्रेलियाई टीम हैदराबाद के लिये रवाना होगी तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमले के बाद टीम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना की टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी निंदा की और प्रशंसकों से और अधिक जिम्मेदारी दिखाने की बात की। अश्विन ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई टीम पर पत्थर फेंकने की घटना ने हमें गलत चीज के लिये सुर्खियों में ला दिया, हम सभी को जिम्मेदारी दिखानी होगी। हममें से ज्यादातर ऐसा कर सकते हैं।’ गुवाहाटी टी20 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर ‘हमला’

आपको बता दें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंकने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दौरा करने के लिये आये खिलाड़ियों की निजी सुरक्षा सबसे अहम है। खेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से इस घटना के बारे में बात कर ली है।

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करने वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर ‘पत्थर’ फेंका गया जिससे मेहमान टीम के खिलाड़ी डर गये थे। सीनियर बल्लेबाज एरन फिंच ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खिड़की के पत्थर से टूटे कांच की फोटो पोस्ट कर घटना की जानकारी दी थी। आस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी। (पीटीआई के इनपुट के साथ)