×

गुवाहाटी टी20 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर 'हमला'

एरन फिंच ने ट्वीट की फोटो

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - October 11, 2017 7:27 PM IST

साभार- AFP
साभार- AFP

गुवाहाटी टी20 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को 8 विकेट से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पथराव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरन फिंच ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो डालकर इस खबर की पुष्टि की है। एरन फिंच ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर फोटो पोस्ट की है जिसमें बस का शीशा फूटा हुआ है। फोटो पर पिंच ने कैप्शन लिखा है, ‘होटल लौटते हुए टीम बस की खिड़की पर पत्थर मारा गया, ये डरावना है।’ एरन फिंच के इस ट्वीट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। ये हरकत किसने की इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है।


आपको बता दें गुवाहाटी के बारास्पारा स्टेडियम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को बड़ी हार झेलनी पड़ी। गुवाहाटी टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही मोर्चों पर टीम इंडिया को मात दी। टीम इंडिया ने पहली बार अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से टी20 मैच गंवाया। ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी टी20 27 गेंद पहले जीत लिया जो कि भारत में किसी भी विरोधी टीम की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया की इतनी बड़ी हार के बाद किसी नाराज प्रशंसक ने ये हरकत की होगी। एडम जंपा के जाल में फंसे एम एस धोनी, ऐसे लिया विकेट: वीडियो

TRENDING NOW

आपको बता दें बांग्लादेश दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम बस पर हमला हुआ था। चटगांव में जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम से होटल लौटते वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम बस पर पत्थर फेंका गया था। घटना में कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा दो गुनी बढ़ा दी गई थी। अब देखना ये है कि गुवाहाटी में पत्थरबाजी की खबर के बाद क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा बढ़ेगी?