×

AUS के भारत दौरे को लेकर आई बड़ी खबर, 5 साल बाद इस शहर को मिल सकती है मेजबानी

दिल्ली को पांच साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। फरवरी-मार्च 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - November 16, 2022 8:52 PM IST

दिल्ली को पांच साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर खेली जानी है जिसमें चार टेस्ट मैचों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सीरीज के बाकी 3 टेस्ट मैच अहमदाबाद, धर्मशाला और चेन्नई में खेले जा सकते हैं।

ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होगी क्योंकि टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के अंतिम चार मैच होंगे। अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना ही होगा। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए ये इतना आसान नहीं होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पारंपरिक रूप से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होती रही है लेकिन 2024 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में यह पांच मैचों की श्रृंखला होगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रोटेशन फार्मूला के अनुसार दिल्ली को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना तय है। दिल्ली में आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेला गया था।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ दिल्ली को चार टेस्ट मैचों में से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है। दौरा एवं कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मैचों का कार्यक्रम सामने आ जाएगा। धर्मशाला जिसने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी की थी उसे आगामी श्रृंखला में तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है।’’

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चेन्नई या हैदराबाद में कर सकता है क्योंकि बेंगलुरु ने इस साल के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। वह दिन रात्रि टेस्ट मैच था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आयोजित किया जा सकता है। अभी यह फैसला किया जाना बाकी है कि इन चार टेस्ट मैचों में से कौन सा मैच दिन रात्रि का होगा।