×

Ashes 2021-22: कोविड के खतरे के बीच मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा

दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजिटिव आए जिससे खेल आधे घंटे देरी से शुरू हुआ। 

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 27, 2021 3:06 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड को मैदान से अंदर और बाहर मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजिटिव आए जिससे खेल आधे घंटे देरी से शुरू हुआ।

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर पहली पारी में 82 रन की बढ़त ले ली। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी के चार विकेट 31 रन पर गंवा दिए।

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) को पांच रन पर कैच आउट कराया। वहीं डेविड मलान (Dawid Malan) बिना खाता खोले पांचवें ओवर में आउट हो गए। पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने मात्र एक रन देकर हसीब हमीद (7) और जैक लीच (0) के विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जो रूट (Joe Root) क्रीज पर है और एक पारी की हार टालने के लिए इंग्लैंड को अभी 51 रन और बनाने हैं।

कल के स्कोर चार विकेट पर 61 रन से आगे खेलते हुए लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन (10), मार्नस लाबुशेन (1) और स्टीव स्मिथ (16) के विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (76) ने ट्रेविस हेड (27) के साथ 60 रन की साझेदारी की। हेड स्लिप में जो रूट को कैच देकर आउट हुए। इसके दस रन बाद हैरिस ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट गंवाया । एंडरसन ने 23 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है जिसके तहत जनवरी में सिडनी और होबार्ट में अगले दो टेस्ट खेले जाने हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें शांत रहने की जरूरत है । चिकित्सा सलाह और प्रोटोकॉल का पालन करते रहना जरूरी है।’’

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था, ‘‘इंग्लैंड टीम और प्रबंधन इस समय टीम होटल में आरएफटी कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम के परिजनों के समूह में एक पॉजिटिव मामला आया है।’’

TRENDING NOW

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाद में एक बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य और उनके परिजनों में से दो सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। वो पृथकवास में हैं। इसके बाद सारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया और सब नेगेटिव आए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भी पीसीआर टेस्ट कराया गया। दोनों टीमें खेलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगी।’’