Australia vs England, 3rd Test: डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) के रिकॉर्ड छह विकेट हॉल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे ही दिन लंच से पहले इंग्लैंड को एक पारी और 14 रन से शिकस्त देकर एशेज सीरीड में 3-0 से जीत ली। इसी के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने अर्न ट्रॉफी को रीटेन किया।
इस मैदान के दौरान कई अनोखे कीर्तिमान भी बने, जिनके बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं;
सबसे ज्यादा हार – एमसीजी में इंग्लैंड को मिली ये हार साल 2021 में उनकी नौवीं टेस्ट हार थी। इसी के साथ इंग्लैंड ने 2003 में बांग्लादेश के बनाए सर्वाधिक टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की।
शर्मनाक बल्लेबाजी – एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार का मुख्य कारण खराब बल्लेबाजी रही है। कप्तान जो रूट, डेविड मालन के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। रूट के इस कैलेंडर वर्ष में 61.00 की औसत से 1,708 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (530 रन), फिर जॉनी बेयरस्टो (391) बनाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
शून्य पर आउट हुए बल्लेबाज- इंग्लैंड के डेविड मलान, जैक लीच, मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए। क्रिकेट विशेषज्ञ विजडन ने अनुसार 2021 में इंग्लैंड के बल्लेबाज रिकॉर्ड 54 बार डक आउट हुए।
शतक का रिकॉर्ड – अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी ने उन्हें फिर से निराश किया। विजडन के अनुसार कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाया 267 रन का कुल स्कोर इस सदी में एक पारी में किसी पुरुष टेस्ट टीम का बनाया सबसे कम स्कोर है।
अजेय स्कॉट बोलैंड का शानदार डेब्यू- गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक शानदार शुरुआत की, जिसमें उन्होंने केवल 19 गेंदों में पांच विकेट लिए और टेस्ट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने चार ओवरों में 6-7 के अविश्वसनीय आंकड़े दर्ज कर एशेज इतिहास में अपना नाम दर्ज किया।