×

Sydney Test: विल पुकोवस्की-मार्नस लाबुशाने के अर्धशतकों से पहले दिन पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन दो विकेट खोकर 166 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 7, 2021 1:41 PM IST

डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की और मार्नस लाबुशाने की अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया।

दिन के खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के साथ हुई। चोट की वजह से पहले दो मैचों में नहीं खेल सके डेविड वार्नर ने अपने घरेलू मैदान सिडनी पर ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में वापसी की। हालांकि वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके और पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज के शिकार बने।

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के हाथों दो जीवनदान मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज पुकोवस्की ने लाबुशाने के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई और ऑस्ट्रेलियाी पारी को संभाला।

IND vs AUS: अगर स्टीव स्मिथ एक बार सेट हो गए तो फिर उन्हें आउट करना मुश्किल: ग्लेन मैक्ग्रा

पुकोवस्की ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदो पर 62 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन 35वें ओवर में पुकोवस्की नवदीप सैनी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

TRENDING NOW

दूसरा विकेट गिरने के बाद लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्कोर 150 रनों के आंकड़े के पार पहुंचाया। स्टंप तक लाबुशाने ने 149 गेंदो पर 67 रन बना लिए हैं और स्मिथ 64 गेंदो पर 31 रन बनाकर नाबाद हैं।