×

IND vs AUS: कप्तान टिम पेन ने की पुष्टि- ब्रिसबेन टेस्ट में नहीं खेलेंगे चोटिल विल पुकोवस्की, मार्कस हैरिस को मौका

ब्रिसबेन में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बताया है कि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) गाबा में होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी जगह मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 14, 2021 10:34 AM IST

ब्रिसबेन में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बताया है कि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) गाबा में होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी जगह मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते दिखेंगे।

पुकोवस्की ने सिडनी में भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के जरिए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए पुकोवस्की के कंधे में चोट आई थी। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को हुए टीम के अभ्यास सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि पुकोवस्की ने इंडोर नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया था।

गुरुवार को टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तान पेन ने बताया कि पुकोवस्की गाबा टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे और उनकी जगह हैरिस सीनियर बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे।

कप्तान ने कहा, “उसने आज सुबह ट्रेनिंग करने की कोशिश की और ठीक से पूरी नहीं कर पाया। उसे हमारी मेडिकल टीम के साथ अभी काफी काम करना है और फिर देखेंगे कि आगे क्या होता है लेकिन वो निश्चित तौर पर ये मैच नहीं खेलेगा और मार्कस हैरिस उसकी जगह लेंगे।”

हैरिस ने भी पुकोवस्की की तरह शेफील्ड शील्ड सीजन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विक्टोरिया टीम के लिए खेलते हुए 239 रनों की पारी खेली थी और पुकोवस्की के साथ मिलकर रिकॉर्डतोड़ साझेदारी बनाई थी।

हैरिस के बारे में पेन ने कहा, “हैरी जाना पहचाना है और एक अच्छा खिलाड़ी है। वो हमारे हब में पिछले काफी समय से अपने बैकसाइड ऑफ पर काम कर रहा है। उसने शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और वो इस मौके का हकदार है।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान & विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।